थोड़ा धीर तुम रखना
बस चलते जाना
ये रास्ते ही तुमको मंज़िल तक ले जायेंगें
बस तुम थक मत जाना ।
तो क्या हुआ अगर तुम लड़खड़ा गए
हिम्मत ना हारना
जो कहीं डगमगा गए
याद रखना
गिरना एक आम बात है
गिर कर उठना ही तुम्हारी पेहचान है
मत घबराना
बस थोड़ा धीर तुम रखना
और चलते जाना ।
सफलता की राह कठिन ही सही
पर तुम्हारे प्रयास भी कम तो नही
बस थोड़ा धीर तुम रखना
निरंतर प्रयास करते जाना ।
अंधकार में इतना दम कहाँ
तुम्हारे इरादों का तेज हो जहाँ
असफलता कितनी देर ठहरेगी वहाँ
बस थोड़ा धीर तुम रखना
इरादा मज़बूत रखना ।
हौसलें बुलंद जो है तुम्हारे
सफलता एक दिन कदम चुमेगी प्यारे
बस थोड़ा सा धीर तुम रखना
हौंसला बनाये रखना ।
मन जो दृढ़ है तुम्हारा
चमकेगा एक दिन तेरा भी सीतारा
संघर्ष जीत का हिस्सा है
हार तो सिर्फ एक छोटा सा किस्सा है
बस थोड़ा सा धीर तुम रखना
संघर्ष से ना डरना ।
एक दिन ऐसी सुबह आयेगी
सार्थक सब प्रयास कर जायेगी
तुम्हारी सुनेहरी जीत की किरणें
चारों ओर बिख़र जायेगी
बस तुम थोड़ा धीर रखना
और चलते जाना ।।
My first ever blog in Hindi and what can be better than a short, positive poem.
Please drop by.Encouragement needed!:-)
सकारात्मकता लिए पोस्ट। .बहुत बढ़िया
ReplyDeleteबस तुम थोड़ा धीर रखना
ReplyDeleteऔर चलते जाना ।।
आप अपनी पंक्तियों जैसी ही हिन्दी में लिखते रहना, कहीं रुक न जाना।
Thanku 😊 so much Vivekji
ReplyDelete