Popular Posts

Thursday, 11 May 2017

ये रिश्ते कुछ खास है...




सुबह के सूरज के लिये 
रात का यूँ ढल जाना भी अच्छा है 

रिश्तों पर काली घटा छाने से पहले 
तुम्हारा कस कर बरश जाना भी अच्छा है 

अपनो के बीच प्यार के फूल खिलाये रखने के लिये 
काँटों पर चल जाना भी अच्छा है 

अहम  की दीवारें उठ खड़ी होने से पहले 
तुम्हारा झुक जाना  भी अच्छा है 

अपनो की एक मूस्कान के लिये 
थोड़ा दर्द सह जाना भी अच्छा है 

दिलों को शोर गुल से बचाने के लिये 
तुम्हारा चुप हो जाना भी अच्छा है 

रिश्तों में मधुरता बनाये रखने के लिये 
दो चार कङवे घूट पी जाना भी अच्छा है 

अनमोल जज़्बातों के इस बाजार मे
तुम्हारा बिक जाना भी अच्छा है

किसी अपने को जीतने के लिये 
खुद हार जाना भी अच्छा है 

ये रिश्ते है
शतरंज की कोई बाज़ी नही 
यहाँ पलट वार से चूक जाना भी अच्छा है 

प्यार के इस खेल मे 
हर बार हार कर जीत जाना ही अच्छा है .....

©vibespositiveonly

Tuesday, 9 May 2017

उड़ने दो, ना बांधो




उड़ने दो, ना बांधो
पैरों में मेरे और बेड़ियाँ ना डालो
खोखले समाज की इन बेमानी ज़ंजीरो में
बन्दिशो में और इन झूठी शानो की लकीरो में
मुझको तुम और अब ना जकड़ो
उड़ने दो, ना बांधो ।

ख्वाबों के जहाँ में
ज़रा पंख फैलाने दो
ख्वाहिशों के आसमाँ में
एक चक्कर तो लगा आने दो
छोटी सोच की कोठरी में
अब और ना मुझको कैद करो
उड़ने दो ना बांधो ।

लड़की हूँ कोई कठपुतली नही
ये मेरी साँसें नक्ली नही
मेरी जीवन की डोर को अब और ना कसो
मेरा भविष्य, मेरी सीमाएँ तुम तय ना करो
चलना कैसे है और कितनी दूर जाना है
ये अब तुमको ना मुझे बताना है
उड़ने दो, ना बांधो


क्यों आंख दिखाते हो
मुँह जो खोलूँ तो भौऐं चढ़ाते हो
हर बार मेरी आवाज़ दबाते हो
और चुप रहने की नसीहत दे जाते हो

अब और ना चुप रहूँगी
यूँ खामोशी से सब कुछ ना सँहूगी
अब तुम ना मुझको रोक पाओगे
बेबक निडर मै अपनी उड़ान भरुँगी
और तुम बस देखते रह जाओगे ।।



I and You Together We







I and You
Together We


Let's live a new life,
begin a new journey
holding hands in hands
walking along
miles away..

I and You
Together We

You'll  be the moon of my sky
glowing and sparkling the night
and I'll be your sun
that shines the day bright
I and You
Together We

I will be lost and drown in your eyes
deep as ocean and
you will find your shore
in my delicate arms
embraced and wrapped into
each other we will find
our world
I and You
Together We


My smile will be your happiness
and your pain will be
my trauma
cuddling these fragile
emotions we will earn solace
in each other's lap
I and You
Together We

You will share and double
my moments of joy
I will taste your
cup of pain and stick around
in both loss and gain
I and You
Together We

You will hug be tight
while I do the
pillow fight we will
be there through
thick and thin sailing
through ups and downs
I and You
Together We

My naive soul
found dwelling in your
heart and
You breathe in me now
to stay in love forever
I and You
Together We